ग्राम विकास अधिकारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 22, 2021 17:39 IST2021-04-22T17:39:59+5:302021-04-22T17:39:59+5:30

Village Development Officer arrested taking bribe of one lakh rupees | ग्राम विकास अधिकारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्राम विकास अधिकारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 22 अप्रैल भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो एसीबी की टीम ने बृहस्‍पतिवार को चुरू में जिले की ग्राम पंचायत गोपालपुरा (सुजानगढ़) के ग्राम विकास अधिकारी वीरेन्द्र शर्मा को एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके साझे के भूखंड पर चल रहे निर्माण कार्य को ग्राम विकास अधिकारी ने पट्टा पक्का नहीं होने की बात कहकर रूकवा दिया तथा खर्चे के नाम पर 2 लाख रूपये रिश्वत मांग रहा है।

ब्‍यूरो की चुरू टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाकर बृहस्‍पतिवार को आरोपी ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र शर्मा को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

सोनी ने बताया कि एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आगे जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Village Development Officer arrested taking bribe of one lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे