विजयन ने शहीद स्मारक पर दी पुष्पांजलि

By भाषा | Updated: May 20, 2021 11:42 IST2021-05-20T11:42:34+5:302021-05-20T11:42:34+5:30

Vijayan laid a wreath at the martyr's memorial | विजयन ने शहीद स्मारक पर दी पुष्पांजलि

विजयन ने शहीद स्मारक पर दी पुष्पांजलि

अलप्पुझा, 20 मई एलडीएफ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर केरल के मनोनीत मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और मनोनीत मंत्रियों ने 1940 के दौरान यहां हुए कामकाजी वर्ग के पुन्नापरा-वायलार आंदोलन के शहीदों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी।

विजयन सबसे पहले यहां वायलार में स्थित एक स्मारक पर गए तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के नारों के बीच शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

बाद में अन्य मनोनीत मंत्रियों, मनोनीत अध्यक्ष एम बी राजेश और एलडीएफ संयोजक ए विजयराघवन ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

वे शपथ ग्रहण समारोह के लिए तिरुवनंतपुरम रवाना होने से पहले वलियाचुडुकाडु में स्थित एक स्मारक पर भी गए। वलियाचुडुकाडु इस तटीय जिले में एक श्मशान घाट है जहां शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया था।

कोविड-19 की स्थिति के कारण शहीद स्मारक पर बहुत कम नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश की अनुमति दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijayan laid a wreath at the martyr's memorial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे