विजया बैंक विलय : कांग्रेस नेता सोमवार को रखेंगे दिन भर का उपवास

By भाषा | Published: January 6, 2019 10:49 PM2019-01-06T22:49:51+5:302019-01-06T22:49:51+5:30

डिसूजा ने कहा कि कांग्रेस 10 जनवरी को यहां स्थित विजया बैंक की सभी शाखाओं के सामने विलय के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

Vijaya Bank merger: Congress leader will keep on fast for days | विजया बैंक विलय : कांग्रेस नेता सोमवार को रखेंगे दिन भर का उपवास

फाइल फोटो

कांग्रेस नेता इवान डिसूजा विजया बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय के खिलाफ सोमवार को एक दिन का उपवास रखेंगे।

डिसूजा ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि विलय के फैसले ने दक्षिण कन्नड़ के लोगों के आत्म-सम्मान को चुनौती दी है, जहां विजया बैंक ने अपना परिचालन शुरू किया है।

एमएलसी ने कहा कि किसानों और समाज के गरीब वर्गों की मदद करने के उद्देश्य से शुरू हुआ विजया बैंक पिछले दो वर्षों से लाभ में चल रहा है और 2017 में बैंक ने अपने ग्राहकों को लाभांश देने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि संसद में दक्षिण कन्नड़ के भाजपा प्रतिनिधि ने विलय के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाई।

डिसूजा ने कहा कि कांग्रेस 10 जनवरी को यहां स्थित विजया बैंक की सभी शाखाओं के सामने विलय के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

Web Title: Vijaya Bank merger: Congress leader will keep on fast for days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे