विजय रुपाणी ने राज्यपाल को सौंपा इस्‍तीफा, नई सरकार के लिए तैयारी शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 22, 2017 08:22 AM2017-12-22T08:22:02+5:302017-12-22T08:23:18+5:30

विजय रुपाणी ने अपना इस्तीफा गुरुवार को राज्यपाल को सौंप दिया है।

vijay rupani resign and preparing to form new government | विजय रुपाणी ने राज्यपाल को सौंपा इस्‍तीफा, नई सरकार के लिए तैयारी शुरू

विजय रुपाणी ने राज्यपाल को सौंपा इस्‍तीफा, नई सरकार के लिए तैयारी शुरू

 99 सीटें जीतकर सत्ता में आई बीजेपी के अंदर अगले सीएम को लेकर मंथन जारी है। गुजरात के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज गांधीनगर में बैठक करेंगे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा है बीजेपी विधायक दल केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेगा। इस बैठक से पहले अब तक रहे सीएम विजय रुपाणी ने अपना इस्तीफा गुरुवार को राज्यपाल को सौंप दिया है।

बैठक में होगा फैसला

सीएम पद को लेकर आज होने वाली इस बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी वी सतीश भी मौजूद रहेंगे। वघानी का कहना है कि सत्तारुढ़ दल के नेता के चयन के लिए सभी पार्टी विधायक पर्यवेक्षकों एवं प्रभारी नेताओं के साथ शुक्रवार को एक बैठक करेंगे। सभी विधायकों को बैठक में मौजूद रहने की सूचना दे दी गयी है।

कांग्रेस करेगी हार पर मंथन

अपनी  हार पर  कांग्रेस मंथन कर रही है जिसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं की हार के लिए स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार माना जा रहा है। कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी 23 दिसंबर को यहां आकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करने के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरु करेंगे।

Web Title: vijay rupani resign and preparing to form new government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे