विज अस्वस्थता के कारण हरियाणा विधानसभा के सत्र में शामिल नहीं होंगे

By भाषा | Published: August 21, 2021 12:11 AM2021-08-21T00:11:59+5:302021-08-21T00:11:59+5:30

Vij will not attend the Haryana Vidhan Sabha session due to ill-health | विज अस्वस्थता के कारण हरियाणा विधानसभा के सत्र में शामिल नहीं होंगे

विज अस्वस्थता के कारण हरियाणा विधानसभा के सत्र में शामिल नहीं होंगे

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुक्रवार से शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें विज (68) का पत्र मिला है कि वह स्वास्थ्य कारणों से शुक्रवार से शुरू हुए मौजूदा सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता विज ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद अंबाला स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने घर पर टेलीविजन पर विधानसभा की कार्यवाही का कुछ हिस्सा देखा, यहां तक ​​कि उन्होंने अपना ऑक्सीजन मास्क भी लगा रखा था। शुक्रवार शाम एक बयान में विज ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि वह सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए। बयान के मुताबिक डॉक्टरों ने विज को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vij will not attend the Haryana Vidhan Sabha session due to ill-health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे