विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने की सगाई

By भाषा | Updated: September 13, 2021 14:41 IST2021-09-13T14:41:59+5:302021-09-13T14:41:59+5:30

Vidyut Jamwal and Nandita Mahtani got engaged | विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने की सगाई

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने की सगाई

मुंबई, 13 सितंबर अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को फैशन डिजाइनर महतानी से सगाई करने की घोषणा की।

‘कमांडो’ फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ तस्वीरें साझा कर सगाई की जानकारी दी। इस पोस्ट के अनुसार दोनों ने एक सितंबर को सगाई की।

अभिनेता ने दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक में दोनों चट्टान पर चढ़ते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे में यह प्रेमी जोड़ा ताज महल के सामने खड़ा है। अभिनेता (40) ने लिखा, ‘‘ कमांडो के तरीके से सगाई की। 01/09/2021।’’

महतानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘उन्हें और ज्यादा इंतजार नहीं करा सकती थी। मैंने 01/09/2021 को हां कर दिया।’’

जामवाल ‘सनक’ और ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vidyut Jamwal and Nandita Mahtani got engaged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे