सेना दिवस (15 जनवरी) की तैयारी कर रहे भारतीय सेना के तीन जवान हेलीकॉप्टर से गिरकर घायल हो गये। भारतीय सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं लगी है। सेना के अनुसार सेना दिवस की तैयारी कर रहे ये जवान हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे थे तभी रस्सी फिसल जाने के कारण दुर्घटना हुई।
ये दुर्घटना कैसे हुई इसकी सेना जांच कर रही है। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार ये घटना नौ जनवरी को हुई थी। ये सैनिक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर से ड्रिल कर रहे थे। भारतीय सेना 1949 से ही 15 जनवरी को सेना दिवस मनाती आ रही है।
देखें आर्मी डे की घटना का वीडियो-