अटल सुरंग में पुलिसकर्मी द्वारा व्यक्ति को पीटने का वीडियो वायरल, मामले की जांच के आदेश

By भाषा | Updated: January 3, 2021 14:48 IST2021-01-03T14:48:37+5:302021-01-03T14:48:37+5:30

Video of policeman beating man in Atal tunnel viral, order to investigate the case | अटल सुरंग में पुलिसकर्मी द्वारा व्यक्ति को पीटने का वीडियो वायरल, मामले की जांच के आदेश

अटल सुरंग में पुलिसकर्मी द्वारा व्यक्ति को पीटने का वीडियो वायरल, मामले की जांच के आदेश

शिमला (हिमाचल प्रदेश), तीन जनवरी रोहतांग की अटल सुरंग में एक पुलिसकर्मी एवं सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कुछ कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को कथित रूप से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को हुई।

करीब 1.8 मिनट लंबे वीडियो में दिख रहा है कि कर्मी एक व्यक्ति को पीट रहे हैं।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि इस घटना में एक पुलिस कांस्टेबल और कुछ बीआरओ कर्मी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और मनाली के डीएसपी जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

इससे पहले, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रोहतांग में अटल सुरंग के भीतर यातायात अवरूद्ध करने के आरोप में दिल्ली से आए 10 पर्यटकों को 24 दिसंबर को गिरफ्तार किया था और उनकी कार जब्त कर ली गई थी। पर्यटकों ने सुरंग के भीतर अपने वाहन रोक दिए थे। वे संगीत सुन रहे थे और नाचने लगे थे जिससे यातायात जाम की स्थिति बन गई।

अटल सुरंग के अंदर यातायात बाधित करने के आरोप में 27 दिसंबर को दिल्ली के सात पर्यटकों सहित 15 पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया था और उनके दो वाहनों को जब्त कर लिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of policeman beating man in Atal tunnel viral, order to investigate the case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे