Bihar Flood News: बाढ़ के पानी में जुगाड़ नाव से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल, वीडियो हुआ वायरल

By स्वाति सिंह | Updated: July 21, 2020 18:07 IST2020-07-21T17:53:24+5:302020-07-21T18:07:24+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण छह जिलों में बाढ़ की संभावना के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है

Video: Locals took pregnant woman on makeshift boat Darbhanga | Bihar Flood News: बाढ़ के पानी में जुगाड़ नाव से गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल, वीडियो हुआ वायरल

घरवालो ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से ट्यूब का नाव बनाया उसके ऊपर लड़की डाल कर गर्भवती महिला और उसकी माँ  को बैठाया।

Highlightsबिहार में कोरोना के साथ-साथ बाढ़ का कहर भी जारी है। वीडियो में दरभंगा में बाढ़ के पानी के बीच एक गर्भवती महिला में दर्द से कराह रही है।

दरभंगा: बिहार (Bihar) में कोरोना (Coronavirus) के साथ-साथ बाढ़ (Flood) का कहर भी जारी है। इस दौरान एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दरभंगा में बाढ़ के पानी के बीच एक गर्भवती महिला में दर्द से कराह रही है।

यहां, बाढ़ के पानी के बीच घिरी एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने का जब कोई साधन नहीं मिला तो परिवारवालों ने जुगाड़ की नाव बनाई और किसी तरह गांव से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। फिर डॉक्टरों ने महिला का तत्काल इलाज किया। बताया जा रहा है की आठ महीने की गर्भवती महिला रुकसाना प्रवीण को अचानक पेट में दर्द होने लगा।

लेकिन बाढ़ के पानी में घिरे होने के कारण सड़क डूब चूका था ऐसे में मजबूर घरवालो ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से ट्यूब का नाव बनाया उसके ऊपर लड़की डाल कर गर्भवती महिला और उसकी माँ  को बैठाया। फिर चार पांच युवक किसी तरह इस जुगाड़ की नाव को ठेलते हुए घर से निकाल कर ले गए।

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अलर्ट 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण छह जिलों में बाढ़ की संभावना के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है। नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है।

भारी वर्षा के कारण पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं सारण जिलों में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन क्षेत्रों में भारी वर्षा एवं संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुये आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट में रहने का निर्देश देते हुये कहा कि गंडक नदी के निचले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

साथ ही उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य के लिये पूरी तरह तैयार रहने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के बीच सहायता कार्य पूरी तत्परता के साथ करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा, ‘‘एस0ओ0पी0 के अनुसार इनके लिये सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ऐसे क्षेत्रों में अगर कोई निषिद्ध क्षेत्र चिन्हित होता है तो उनके लिये अलग आपदा राहत केन्द्र बनाकर उन्हें सहायता पहुंचायी जाय। ऐसे लोगों को सामान्य बाढ पीडितों से पृथक रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।’’

 

 

Web Title: Video: Locals took pregnant woman on makeshift boat Darbhanga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे