सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दक्षिण भारत के एक फॉरेस्ट गार्ड को लोग रियल बाहुबली बता रहे हैं। दरअसल, एक हाथी का बच्चा खाई में गिर गया था जिसे 28 साल के पलानीसामी सरथ कुमार ने उस बच्चे को रेस्क्यू किया और कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
हाथी के बच्चे को कंधे पर लादे जाने की तस्वीर जब वायरल हुई तो लोगों के कई रिएक्शन देखने को मिले। कुछ ने इस गार्ड को रियल बाहुबली बताया तो कुछ लोग सोच में पड़े है कि अपने से ज्यादा वजन के हाथी के बच्चे को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाना कितना मुश्किल रहा होगा। एक यूजर ने इस पोस्ट को रीट्वीट कर कहा, रियल बाहुबाली... जियो रे बाहुबली...