वीडियो: दिग्विजय सिंह की कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दूर जाकर गिरा युवक, ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2023 07:29 IST2023-03-10T07:22:47+5:302023-03-10T07:29:13+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना राजगढ़ में हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Video Congress leader Digvijay Singh's car hits bike rider in Madhya Pradesh, driver arrested | वीडियो: दिग्विजय सिंह की कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दूर जाकर गिरा युवक, ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार

दिग्विजय सिंह की एसयूवी की बाइक सवार से टक्कर (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर कस्बे की घटना, दिग्विजय सिंह की एसयूवी कार ने मारी टक्कर।घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया फिर भोपाल किया गया रेफर।युवक की हालत स्थिर है, कार के चालक गुना निवासी अख्तर खान को जीरापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राजगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को ले जा रहे एसयूवी वाहन से टक्कर लगने पर जिले के जीरापुर कस्बे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। घटना गुरुवार की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार युवक अचानक सिंह के काफिले के वाहनों के सामने आ गया और उस एसयूवी से टकरा गया जिसमें कांग्रेस नेता यात्रा कर रहे थे। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

घायल युवक को भोपाल किया गया रेफर

दिग्विजय के करीबी सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद कांग्रेस नेता तुरंत अपने वाहन से उतरे और घायल युवक रामबाबू बागरी (20) को अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने कहा कि घटना उस समय हुई जब मोटरसाइकिल सवार युवक विजया कॉन्वेंट स्कूल के पास यूटर्न लेने की कोशिश कर रहा था अचानक सिंह के काफिले में आ गया।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि उनका वाहन धीरे-धीरे चल रहा था कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक अचानक सामने आ गया जिससे यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा, ‘भगवान का शुक्र है कि उसे गंभीर चोट नहीं आई। मैंने उसे भोपाल रेफर कर दिया है।’ सूत्रों ने कहा कि रात में भोपाल पहुंचने के बाद सिंह घायल युवक से मिलने और उसका हालचाल जानने के लिए चिरायु अस्पताल और मेडिकल कॉलेज गये। 

दिग्विजय सिंह की गाड़ी चला रहा ड्राइवर गिरफ्तार

दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित की मां के निधन के बाद उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। पुरोहित के गांव कोडक्या से राजगढ़ लौटते समय जीरापुर में दिग्विजय सिंह की एसयूवी गाड़ी फॉर्च्यूनर रामबाबू की बाइक से टकरा गई। फॉर्च्यूनर कार के चालक गुना निवासी अख्तर खान को जीरापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस नेता अपने काफिले के साथ दूसरी कार से भोपाल के लिए रवाना हुए।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Video Congress leader Digvijay Singh's car hits bike rider in Madhya Pradesh, driver arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे