महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई शुरू हुई, व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ है : न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

By भाषा | Published: April 9, 2021 08:29 PM2021-04-09T20:29:22+5:302021-04-09T20:29:22+5:30

Video conference triggered hearing due to pandemic, system has not changed: Justice Chandrachud | महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई शुरू हुई, व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ है : न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई शुरू हुई, व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ है : न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वकीलों और वादियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए देश भर में अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई शुरू की गयी।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि महामारी के कारण बाधा को दूर करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई शुरू हुई और लक्ष्य यह भी सुनिश्चित करना था कि अदालतों का कामकाज चलता रहे और जिनके अधिकारों का हनन हुआ है उनके लिए रास्ता खुला रहे।

फैसलों और डिजिटल तरीके से मामले दाखिल करने के लिए एक नयी वेबसाइट की शुरुआत के दौरान ई-कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘विचार भारतीय न्याय तंत्र के लचीलापन को दिखाने का था। हम प्रत्यक्ष सुनवाई की व्यवस्था को नहीं बदल रहे। लेकिन अपने वकीलों, वादियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हम सजग हैं।’’

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने कहा कि ई-कमेटी अदालती सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए नियमों को अंतिम रूप देने वाली है और गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ यूट्यूब पर एक पायलट परियोजना पहले ही शुरू कर चुके हैं।

नयी ‘ई-फाइलिंग’ प्रकिया के बारे में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि वकीलों को प्रशिक्षित करने के वीडियो भी हैं और वकीलों तथा बार की भागीदारी के बिना परियोजना सफल नहीं हो सकती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video conference triggered hearing due to pandemic, system has not changed: Justice Chandrachud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे