बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को एक पुलिस अधिकारी नहीं पहचान पाया। जिसमें वे एक पुलिस वाले को सस्पेंड करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगल पांडे का एक वीडियो जारी किया है। इसमें देखा जा सकता है कि जब मंगल पांडे मंच पर जाने के लिए बढ़ रहे होते हैं तब पुलिस वाला एक मंत्री को रोकता है। इस बात से वे नाराज हो जाते हैं और चलना बंद कर देते हैं। मंगल पांडेय कहते हैं, 'पागल है क्या? काहे ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं आपलोग, जो मंत्री को नहीं पहचानता हो। प्रभारी मंत्री को रोक रहा है। इसको सस्पेंड करवाइए।'
बता दें कि बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यहां अस्पताल के शिलान्यास के लिए राज्यपाल फागू चौहान को आना था। इसके लिए सभी पुलिसकर्मी तैनात थे।