Video: अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस-भाजपा पर हमला बोले- 'आईबी रिपोर्ट के बाद दोनों रात में 12 बजे करते हैं सिक्रेट मीटिंग, देते हैं गालियां'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 9, 2022 04:21 PM2022-10-09T16:21:03+5:302022-10-09T16:26:16+5:30

गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में भगवान को याद करते हुए कहा कि भगवान खुद गुजरात में झाड़ू चला रहे हैं। इसलिए यहां की जनता का मन तेजी से बदल रहा है। कांग्रेस और भाजपा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद मत करना।

Video: Arvind Kejriwal's attack on Congress-BJP said- 'After IB report, both hold secret meeting at 12 o'clock in the night, give abuses' | Video: अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस-भाजपा पर हमला बोले- 'आईबी रिपोर्ट के बाद दोनों रात में 12 बजे करते हैं सिक्रेट मीटिंग, देते हैं गालियां'

फाइल फोटो

Highlightsआईबी की रिपोर्ट से भाजपा और कांग्रेस डर गई हैं, दोनों को इस बार हार का भय सता रहा है केजरीवाल ने कहा कि जब हम अस्पताल की बात करते हैं तो दोनों पार्टियां कहती हैं कि नहीं चाहिए दोनों पार्टियां रात में 12 बजे सीक्रेट मीटिंग करती हैं और मुझे खूब गालियां देती हैं

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालगुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार जनसभा कर रहे हैं और एक साथ भाजपा और कांग्रेस को आरोपों के कटघरे में खड़ा करते हुए तीखा जुबानी हमला कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपनी जनसभा में भगवान को भी जमकर याद किया और यहां तक कहा कि भगवान खुद गुजरात में झाड़ू चला रहे हैं। इसलिए गुजरात की जनता का मन तेजी से बदल रहा है।

अपने भाषण में आईबी की कथित गुप्त रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएम केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा बता रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल के भाषण के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, "आईबी की रिपोर्ट के बाद दोनों पार्टी रात 12 बजे सीक्रेट मीटिंग करती हैं। दोनों मिलकर मुझे ख़ूब गालियां देते हैं। भगवान की कृपा हो रही है जो गुजरात में बदलाव की आंधी चल रही है। कांग्रेस की की 10 से कम सीट आ रही है, उन पर वोट बर्बाद मत करना।"

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि जब हम अस्पताल की बात करते हैं तो दोनों कहते हैं नहीं चाहिए। जब हम मुफ्त बिजली की बात करते हैं तो दोनों कहते हैं कि नहीं चाहिए। जब हम बदलाव की बात करते हैं तो दोनों कहते हैं कि नहीं चाहिए। गुजरात की जनता पर भगवान का आशीर्वाद है वो खुद झाड़ू चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार आईबी ने जो रिपोर्ट दी है, दोनों पार्टियां उससे डर गई हैं। दोनों पार्टियों को हार का भय सता रहा है। वहीं शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए गुजरात की जनता से वादा किया कि अगर यहां भी चुनाव के बाद उनका सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह यहां के वरिष्ठ नागरिकों को भी मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएंगे।

गुजरात में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, हमारी सरकार बनने के बाद यहां के लोगों को हम रामलला के दर्शन करवाएंगे।

Web Title: Video: Arvind Kejriwal's attack on Congress-BJP said- 'After IB report, both hold secret meeting at 12 o'clock in the night, give abuses'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे