वीडियो: जनसंख्या वृद्धि पर एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल का विवादित बयान, कहा- हिंदू 40 साल से पहले....

By रुस्तम राणा | Published: December 2, 2022 05:34 PM2022-12-02T17:34:24+5:302022-12-02T17:49:00+5:30

एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने शुक्रवार को एएनआई के हवाले से कहा कि हिंदू 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं।

Video: AIUDF president Badruddin Ajmal's controversial statement on population growth | वीडियो: जनसंख्या वृद्धि पर एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल का विवादित बयान, कहा- हिंदू 40 साल से पहले....

वीडियो: जनसंख्या वृद्धि पर एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल का विवादित बयान, कहा- हिंदू 40 साल से पहले....

Highlightsएआईयूडीएफ के अध्यक्ष ने कहा- हिंदू 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैंबोले - 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है, उन्हें मुसलमाने का फॉर्मूला अपनाना चाहिएअजमल ने कहा, बीजेपी सरकार मुसलमान को हर जगह अलग-थलग करने में लगी हुई है

नई दिल्ली: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने जनसंख्या वृद्धि पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को एएनआई के हवाले से कहा कि हिंदू 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है, उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए। 

असम के करीमगंज में एआईयूडीएफ के अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बदरुद्दीन अजमल ने कहा, बीजेपी सरकार मुसलमान को हर जगह अलग-थलग करने में लगी हुई है। मोदी सरकार सिर्फ हिंदुओं को मजबूत बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भी मजबूत बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर पीएम मोदी ने कुछ भी नहीं बोला।

अजमल ने कहा, स्कूल हो, कॉलेज हो, नौकरी हो, सभी जगह मुसलमानों को विस्थापित किया जा रहा है। उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग कॉलेज खोले जाने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कर्नाटक बक्फ बोर्ड मुस्लिम लड़कियों के लिए राज्य में करीब 10 कॉलेज खोलेगा।

बदरुद्दीन ने कहा, कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वह मुस्लिम लड़कियों के लिए 10 कॉलेज खोलेगा। मैं उनसे अपील करूंगा कि वे अपने द्वारा बनाए गए कॉलेजों में हिंदू लड़कियों को प्रवेश दें। हम सभी लड़कियों को शिक्षित करना चाहते हैं। 

 

Web Title: Video: AIUDF president Badruddin Ajmal's controversial statement on population growth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे