दिल्ली चुनाव नतीजे: जीत से राजस्थान आप को लगे उम्मीदों के पंख, कांग्रेस का जीरो काम आ गया?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: February 12, 2020 05:36 AM2020-02-12T05:36:16+5:302020-02-12T05:36:42+5:30

दरअसल, इस जीत में कांग्रेस के जीरो का बहुत बड़ा योगदान है. यदि कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाई होती तो कई सीटों के नतीजे बदल सकते थे. गैर-भाजपाई मतदाताओं ने भी सियासी समीकरण को समझते हुए, कांग्रेस के बजाय आप के ही पक्ष में मतदान किया.

Victory of Delhi Elections gives hope to Rajasthan AAP, Congress zero works? | दिल्ली चुनाव नतीजे: जीत से राजस्थान आप को लगे उम्मीदों के पंख, कांग्रेस का जीरो काम आ गया?

आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आप राजस्थान को तो उम्मीदों के पंख लग गए हैं।दिलचस्प बात यह है कि इस जीत से कांग्रेस भी अप्रत्यक्ष तौर पर खुश है, जबकि बीजेपी के भरोसे को तगड़ा सियासी झटका लगा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आप राजस्थान को तो उम्मीदों के पंख लग गए हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस जीत से कांग्रेस भी अप्रत्यक्ष तौर पर खुश है, जबकि बीजेपी के भरोसे को तगड़ा सियासी झटका लगा है.

दरअसल, इस जीत में कांग्रेस के जीरो का बहुत बड़ा योगदान है. यदि कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाई होती तो कई सीटों के नतीजे बदल सकते थे. गैर-भाजपाई मतदाताओं ने भी सियासी समीकरण को समझते हुए, कांग्रेस के बजाय आप के ही पक्ष में मतदान किया.

इन नतीजों के बाद राजधानी जयपुर में आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, क्योंकि इस जीत से आप राजस्थान को अगले नगर निकाय चुनाव के लिए नया जोश मिल गया है.

याद रहे, आप के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच पनपी सियास खटास के कारण आप के लिए राजस्थान में सवालिया निशान लग गया था, कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा पड़ने लगा था, लोकसभा, विधानसभा और विभिन्न स्थानीय चुनावों में आप राजस्थान की मौजूदगी बेअसर होती जा रही थी, लेकिन दिल्ली की जीत से आप राजस्थान को नया उत्साह मिला है.

निकट भविष्य में होने वाले जयपुर, जोधपुर, कोटा आदि निकाय चुनावों में आप भी किस्मत आजमाएगी.

उधर, अरविंद केजरीवाल को जोरदार जीत की बधाई देते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आशा व्यक्त की है कि दिल्ली और भी बेहतर बनेगी. परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि- प्रजातंत्र मजबूत हुआ है और आशा है, उग्रता का अंत होगा।

Web Title: Victory of Delhi Elections gives hope to Rajasthan AAP, Congress zero works?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे