बसपा सांसद से ख़तरे की आशंका जताने वाले पीड़ित परिवार को मिली सुरक्षा

By भाषा | Published: August 29, 2021 02:27 PM2021-08-29T14:27:38+5:302021-08-29T14:27:38+5:30

Victim's family, who feared threat from BSP MP, got protection | बसपा सांसद से ख़तरे की आशंका जताने वाले पीड़ित परिवार को मिली सुरक्षा

बसपा सांसद से ख़तरे की आशंका जताने वाले पीड़ित परिवार को मिली सुरक्षा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती के परिजन द्वारा सांसद से खतरे की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने परिजन को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है। राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने अपने मित्र के साथ गत 16 अगस्त को देश की राजधानी में उच्चतम न्यायालय के सामने आत्मदाह कर लिया था। गंभीर रूप से झुलसी युवती की 24 अगस्त को और उसके साथी की उससे पहले मौत हो गई थी। आत्‍मदाह करने से पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा लोगों के साथ साझा की थी। नरही थाने के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार को बताया कि बसपा सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती के परिजन को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है। उन्होंने बताया कि जिले के एक गांव में स्थित पीड़ित परिवार के आवास पर एक गनर व चार पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गए हैं। दरअसल युवती के बाबा ने पिछले दिनों बसपा सांसद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था कि राय उनके घर पर अपने लोगों को भेजकर धमकी दे रहा है। युवती की माँ व भाई ने भी पत्रकारों से बातचीत में सांसद से खतरे की आशंका जताई थी। युवती और उसके सहयोगी को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने और आरोपी अतुल राय के साथ मिलकर झूठे साक्ष्‍य बनाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को अतुल राय और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज कर अमिताभ ठाकुर को गिरफ़तार कर लिया। अतुल राय पहले से ही जेल में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Victim's family, who feared threat from BSP MP, got protection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे