विक्की कौशल अभिनीत ‘सरदार उधम’ 16 अक्टूबर को होगी रिलीज
By भाषा | Updated: September 27, 2021 17:03 IST2021-09-27T17:03:26+5:302021-09-27T17:03:26+5:30

विक्की कौशल अभिनीत ‘सरदार उधम’ 16 अक्टूबर को होगी रिलीज
मुंबई, 27 सितंबर शुजित सरकार निर्देशित फिल्म ‘सरदार उधम’ 16अक्टूबर को रिलीज होगी।
अमेजन प्राइम ने सोमवार को यह घोषणा की। इसमें मुख्य भूमिका निभाई है जाने माने अभिनेता विक्की कौशल ने । यह फिल्म भारतीय क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग जनसंहार का बदला लेने के लिए पंजाब के तत्कालीन गवर्नर माइकल ओडायर की हत्या कर दी थी। उनके इस साहस ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला कर रख दी थी।
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म रिलीज होने की तारीख एक टीजर जारी करके दी। फिल्म का निर्माण ‘राइजिंग सन फिल्म्स’ ने ‘किनो वर्क्स’ के साथ मिल कर किया है।
अभिनेता विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का टीजर जारी किया।
उन्होंने लिखा,‘‘ शहीद भगत सिंह की जयंती पर मुझे उनके साथी सरदार उधम सिंह की कहानी पेश करते हुए प्रसन्नता हो रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।