नोएडा में शातिर अपराधी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 2, 2021 14:50 IST2021-04-02T14:50:55+5:302021-04-02T14:50:55+5:30

नोएडा में शातिर अपराधी गिरफ्तार
नोएडा, दो अप्रैल उत्तर प्रदेश में नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने बताया कि गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने मामूरा गांव के पास से अपराधी धीरज उर्फ प्लांट को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि इस अपराधी पर बलवा, मारपीट करने, मादक पदार्थ बेचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।