उपराष्ट्रपति ने वैज्ञानिकों से बच्चों के लिए कोविड-19 टीके पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया

By भाषा | Published: July 30, 2021 08:06 PM2021-07-30T20:06:37+5:302021-07-30T20:06:37+5:30

Vice President urges scientists to focus on COVID-19 vaccine for children | उपराष्ट्रपति ने वैज्ञानिकों से बच्चों के लिए कोविड-19 टीके पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया

उपराष्ट्रपति ने वैज्ञानिकों से बच्चों के लिए कोविड-19 टीके पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया

हैदराबाद, 30 जुलाई उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोविड-19 से बच्चों के बचाव की आवश्यकता पर बल देते हुए शुक्रवार को वैज्ञानिक बिरादरी से जानलेवा वायरस के खिलाफ बच्चों के लिए टीका विकसित करने के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक ‘जीनोम वैली-ए लाइफ साइंस क्लस्टर’ में संयंत्र के दौरे के बाद भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि टीके को लेकर हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए और लोगों से टीका लेने का आग्रह किया। नायडू ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान देश में जन आंदोलन बन जाना चाहिए और लोगों से टीके की आवश्यक खुराक लेकर खुद को प्रतिरक्षित करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के नुकसान के बजाए फायदे अधिक होने के संदेश को देश के कोने-कोने में पहुंचाया जाना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने मीडिया को टीकाकरण के लाभों के बारे में जनता को जागरूक करने की भी सलाह दी और चिकित्सा समुदाय के प्रतिनिधियों से लोगों के बीच टीके को लेकर झिझक दूर करने तथा उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि टीके की आपूर्ति तेजी से बढ़ाई जानी चाहिए और सभी को जल्द से जल्द टीके लगाए जाने चाहिए। उपराष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले महीनों में टीकाकरण अभियान गति पकड़ेगा और कहा कि केंद्र का इरादा साल के अंत तक सभी योग्य वयस्कों का टीकाकरण करने का है। हैदराबाद के टीकों और थोक दवा का केंद्र बनने पर खुशी जाहिर करते हुए नायडू ने कहा कि ‘जीनोम वैली’ जैव प्रौद्योगिकी का केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President urges scientists to focus on COVID-19 vaccine for children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे