उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
By भाषा | Updated: December 25, 2021 11:20 IST2021-12-25T11:20:06+5:302021-12-25T11:20:06+5:30

उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धंजलि अर्पित की और कहा कि वह जनता के नेता थे।
उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक नायडू ने कहा, ‘‘भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री, अनुकरणीय सांसद एवं लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक, संवेदनशील राष्ट्रवादी कवि, ओजस्वी वक्ता, हमारी पीढ़ी के यशस्वी अजातशत्रु, अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर हमारे प्रेरणा स्रोत को कोटिशः नमन करता हूं।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि वाजपेयी देश में संचार और सड़क के माध्यम से संपर्क क्रांति के प्रणेता रहे और उन्होंने प्रशासन को स्थानीय स्तर पर जनसामान्य के लिए सार्थक, सुगम और सुलभ बनाया तथा गावों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रशासन को गावों तक आम लोगों के बीच पहुंचाया।
भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2014 से वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है।
नायडू ने हर स्तर पर सुशासन के जरिए नागरिकों को सशक्त करने का आह्वान किया।
वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और केंद्र में पहली बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे तथा विकास को गति मिली।
नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर नमन किया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत रत्न से सम्मानित हमारे स्वाधीनता आंदोलन के शीर्षस्थ नेता, विद्वान लेखक, शिक्षाविद्, समाज सुधारक, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती पर राष्ट्र और समाज के लिए उनकी सेवाओं को आदरपूर्वक याद करता हूं। मालवीय जी की पुण्य स्मृति को विनम्र नमन करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।