चुनौतियां मुझे पसंद हैं, 1 फरवरी 1979 को मैंने चुनौती से सात फेरे ले लिए?, लखनऊ में मजाकिया अंदाज में दिखे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 19:41 IST2025-05-01T19:40:20+5:302025-05-01T19:41:09+5:30

Uttar Pradesh: राज्यपाल के जीवन पर आधारित पुस्तक 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' का विमोचन करने के बाद इसके शीर्षक का जिक्र करते हुए अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ की तरफ इशारा किया और चुटकी ली।

Vice President Jagdeep Dhankhar seen humorous mood in Lucknow I like challenges on 1 February 1979 I took seven vows with a challenge Uttar Pradesh see video | चुनौतियां मुझे पसंद हैं, 1 फरवरी 1979 को मैंने चुनौती से सात फेरे ले लिए?, लखनऊ में मजाकिया अंदाज में दिखे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

file photo

Highlightsआपने (राज्यपाल आनंदीबेन पटेल) अपनी किताब का शीर्षक रखा है।चुनौतियां मुझे पसंद हैं। एक फरवरी 1979 को मैंने चुनौती से सात फेरे ले लिए। मैं समझता हूं कि मैं आपको युवा मुख्यमंत्री कह सकता हूं।

लखनऊः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन अवसर पर मजाकिया अंदाज में भी नजर आये। उनकी मजाक भरी टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाखिलाकर हंस पड़े। वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा वहां मौजूद ज्यादातर लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये। धनखड़ ने राज्यपाल के जीवन पर आधारित पुस्तक 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' का विमोचन करने के बाद इसके शीर्षक का जिक्र करते हुए अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ की तरफ इशारा किया और चुटकी ली।

  

उन्होंने कहा, ''आपने (राज्यपाल आनंदीबेन पटेल) अपनी किताब का शीर्षक रखा है, चुनौतियां मुझे पसंद हैं। एक फरवरी 1979 को मैंने चुनौती से सात फेरे ले लिए। साथ जीवन जीने का वादा कर लिया। चुनौती के साथ रहने की मेरे को आदत है।'' उपराष्ट्रपति ने कहा, ''मैंने तो खुद चुनौती को स्वीकार किया है। मैं चुनौती के साथ रहता हूं। हर कार्यक्रम में चुनौती को अपने पास रखता हूं।''

इस पर कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ खिलखिलाकर हंस पड़े और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अन्य लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी पूछा, ''क्या मैं आपको युवा मुख्यमंत्री कह सकता हूं? आजकल तो आपसे ज्यादा उम्र के लोग भी खुद को युवा कहते हैं, तो मैं समझता हूं कि मैं आपको युवा मुख्यमंत्री कह सकता हूं।''

राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी किताब की कीमत 500 रुपये है और यह किसी को मुफ्त नहीं मिलेगी और इससे मिलने वाला धन जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। राज्यपाल की इस बात का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, ''राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभी थोड़ी देर पहले मुझसे कहा कि (मेरी किताब) आपको भी मुफ्त में नहीं मिलेगी।

महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी, मुझे मुफ्त में कोई भी चीज लेने की आदत नहीं है।'' उन्होंने राज्यपाल की बेटी अनार पटेल से मुखातिब होते हुए कहा, ''एक फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर किसी बात पर वाद-विवाद करते हैं। अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है तो शशि कपूर कहते हैं कि मेरे पास मां है। अनार पटेल जी आप की जो मां हैं, इस उम्र में भी समाजसेवा के प्रति उनका जो जज्बा है, वह किसी से कम नहीं है।” 

Web Title: Vice President Jagdeep Dhankhar seen humorous mood in Lucknow I like challenges on 1 February 1979 I took seven vows with a challenge Uttar Pradesh see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे