उपराष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

By भाषा | Published: November 18, 2021 08:05 PM2021-11-18T20:05:03+5:302021-11-18T20:05:03+5:30

Vice President greets the nation on the eve of Guru Nanak Jayanti | उपराष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

उपराष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

नयी दिल्ली, 18 नवंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को राष्ट्र को बधाई दी और कहा कि नेकी के मार्ग पर चलने तथा जाति, संप्रदाय या धर्म से हटकर सभी मनुष्यों के प्रति आदर भाव रखने की उनकी शिक्षाएं हमें प्रेरित करती रहेंगी।

उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी अपने सदाचारी जीवन के माध्यम से सत्य, करुणा और नेकी की प्रतिमूर्ति थे।

नायडू ने कहा, ‘‘उनकी (गुरु नानक) दिव्य शिक्षाएं हमें नेकी के मार्ग पर चलने तथा जाति, संप्रदाय या धर्म से हटकर सभी मनुष्यों के प्रति आदर भाव रखने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।’’

उपराष्ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमें नैतिकता के रास्ते पर चलना भी सिखाया।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी भारत के उदात्त आध्यात्मिक लोकाचार के एक यशस्वी प्रचारक थे, जिन्होंने आम आदमी को आध्यात्मिकता से जोड़कर सही मायनों में धर्म को जन-जन तक पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President greets the nation on the eve of Guru Nanak Jayanti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे