VHP ने दी सीएम विजयन को चेतावनी, कहा-सबरीमला में बर्बरता से बाज आएं, अन्यथा देशव्यापी होगा आन्दोलन

By भाषा | Published: November 20, 2018 07:23 PM2018-11-20T19:23:31+5:302018-11-20T19:23:31+5:30

विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘18 नवंबर की रात को वहां भगवान अयप्पा के भक्तों पर जिस प्रकार अत्याचार किए गए वे स्वतंत्र भारत में बहुत दुर्लभ हैं।’’

vhp warns to pinarayi vijayan for nationwide protest on sabarimala | VHP ने दी सीएम विजयन को चेतावनी, कहा-सबरीमला में बर्बरता से बाज आएं, अन्यथा देशव्यापी होगा आन्दोलन

VHP ने दी सीएम विजयन को चेतावनी, कहा-सबरीमला में बर्बरता से बाज आएं, अन्यथा देशव्यापी होगा आन्दोलन

केरल सरकार पर सबरीमला मंदिर मामले में श्रद्धालुओं के साथ क्रूर बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य सरकार मुठ्ठी भर अराजक तत्वों को मंदिर में जबरन प्रवेश कराने के लिए न्याय और संविधान की मूल भावना के विपरीत पूरी ताकत लगा रही है। विहिप ने आगाह किया कि यदि यह नहीं रूका तो परिषद देशव्यापी आंदोलन चलायेगी।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘18 नवंबर की रात को वहां भगवान अयप्पा के भक्तों पर जिस प्रकार अत्याचार किए गए वे स्वतंत्र भारत में बहुत दुर्लभ हैं । उन्होंने दावा किया कि सैकड़ों श्रद्धालुओं को गिरफ्तार किया गया। उनको पीने का पानी और भोजन की बात तो दूर शौचालय तक की सुविधाओं से वंचित कर उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया गया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। 

प्रदेश की पिनरायी विजयन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि औरंगजेब का समय हो । सबरीमला के मामले में उनका (केरल सरकार का) व्यवहार एक निर्मम तानाशाह की तरह बन चुका है ।’’ जैन ने कहा कि पूरी केरल सरकार मुट्ठी भर अराजक तत्वों को मंदिर में जबरन प्रवेश कराने के लिए न्याय और संविधान की मूल भावना के विपरीत, अपनी सारी ताकत का लगा रही है।

विहिप पदाधिकारी ने पूछा कि धारा 144 क्यों लगाई जा रही है? क्या वहां किसी प्रकार के दंगे की संभावना थी? यह पूरा देश उनसे जानना चाहता है कि कानून व्यवस्था को वहां कैसे खतरा उपस्थित हो गया? 

उन्होंने आगाह किया कि प्रदेश की विजयन सरकार ऐसे कार्यों से बाज आये अन्यथा विहिप देशव्यापी आंदोलन करेगी।

Web Title: vhp warns to pinarayi vijayan for nationwide protest on sabarimala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे