विहिप ने पंढरपुर वारी की मंजूरी की मांग को लेकर ‘भजन प्रदर्शन’ किया
By भाषा | Updated: July 17, 2021 15:24 IST2021-07-17T15:24:04+5:302021-07-17T15:24:04+5:30

विहिप ने पंढरपुर वारी की मंजूरी की मांग को लेकर ‘भजन प्रदर्शन’ किया
नागपुर, 17 जुलाई विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राज्य सरकार से वार्षिक पंढरपुर वारी (यात्रा) की अनुमति देने की मांग को लेकर ‘वारकरी’ समुदाय के सदस्यों के साथ यहां शनिवार को ‘भजन प्रदर्शन’ किया।
वारकरी भगवान विट्ठल के अनुयायी होते हैं जो महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर मंदिर शहर तक ‘वारी’ (यात्रा) निकालते हैं। आषाढ़ी एकादशी के लगभग 15-20 दिन पहले से ही वारकरी यानी तीर्थयात्री पालकियों के साथ पंढरपुर की यात्रा के लिए पैदल निकलते हैं | कोविड-19 महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने इस साल यह पदयात्रा रद्द कर दी।
विहिप ने यह मांग करते हुए नागपुर शहर में संविधान चौक पर प्रदर्शन किया कि वारकरी समुदाय को पदयात्रा निकालने की मंजूरी दी जाए। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन स्थल पर ‘भजन’ गाए।
विहिप नेता सनतकुमार गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विहिप ने वारकरी समुदाय और अन्य संगठनों के सदस्यों के साथ विदर्भ में ‘भजन आंदोलन किया। इसके बाद हमारी मांगों का ज्ञापन पत्र क्षेत्र में जिलों के जिलाधीशों को सौंपा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।