पीएम मोदी ने कर्नाटक में RSS के वरिष्ठ नेता से फोन पर की बात, प्रधानमंत्री की आवाज सुन भावुक हुए सोमशेखर

By भाषा | Updated: April 25, 2020 13:23 IST2020-04-25T13:23:14+5:302020-04-25T13:23:14+5:30

Veteran RSS leader in Karnataka gets call from PM Narendra Modi | पीएम मोदी ने कर्नाटक में RSS के वरिष्ठ नेता से फोन पर की बात, प्रधानमंत्री की आवाज सुन भावुक हुए सोमशेखर

Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

Highlightsभट्ट ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करके मुझसे बात की, मुझे बहुत प्रसन्नता हुई।पीएम नरेंद्र मोदी नेकरीब छह मिनट तक संघ के वयोवृद्ध नेता एच सोमशेखर से बात की।

मेंगलुरु:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वयोवृद्ध नेता एच सोमशेखर से फोन पर बात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। भट्ट के परिवार के सूत्रों ने बताया कि दूसरी ओर से प्रधानमंत्री की आवाज सुनकर वह भावुक हो उठे। प्रधानमंत्री ने उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे फोन लगाया और ‘सोमशेखर जी’ कहकर संबाोधित किया तथा करीब छह मिनट तक उनसे बात की।

संघ के वरिष्ठ नेता ने कई यादों का जिक्र किया कि किस तरह 1968 में वी एस आचार्य के नेतृत्व में जन संघ उडुपी नगर निगम में सत्तासीन हुआ था, संघ परिवार के साथ अपने दशकों पुराने संबंध तथा आपातकाल के दौरान कारावास की घटनाएं भी उनके जेहन में आईं। उडुपी नगर निगम के अध्यक्ष रह चुके भट्ट ने कहा कि यह उनके लिए एक दुर्लभ सम्मान है।

भट्ट ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करके मुझसे बात की, मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। जयपुर सत्र में उनसे मुलाकात का अपना अनुभव मैंने उन्हें बताया। उन्होंने सेहत का ध्यान रखने को कहा और चिंता जताई।’’

प्रधानमंत्री पार्टी के उन वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं जिन्होंने कठिनाईयों के वक्त संघ परिवार के लिए काम किया और भाजपा को बनाने में मदद की। वह उनसे सलाह मश्विरा भी कर रहे हैं। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री पूर्व विधायक राम भट्ट और राज्य विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष डी एच शंकर मूर्ति से भी बात कर चुके हैं। 

Web Title: Veteran RSS leader in Karnataka gets call from PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे