गुवाहाटी: वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का निधन

By भाषा | Updated: April 26, 2020 06:00 IST2020-04-26T06:00:46+5:302020-04-26T06:00:46+5:30

कुंवर 1955 में छात्र नेता के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने असम सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी निभाई। कुंवर के निधन पर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

Veteran Congress leader and former Governor Devanand Kunwar dies | गुवाहाटी: वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का निधन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और बिहार एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। कुंवर के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। कुंवर 24 जुलाई 2009 से आठ मार्च 2013 तक बिहार के राज्यपाल रहे।

गुवाहाटी में कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और बिहार एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। कुंवर के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुंवर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए यहां से उनके पैतृक जिला शिवसागर ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुंवर 24 जुलाई 2009 से आठ मार्च 2013 तक बिहार के राज्यपाल रहे।

उन्होंने 25 मार्च 2013 से 29 जून 2014 तक त्रिपुरा के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दी। कुंवर ने दिसंबर 2009 से जनवरी 2010 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था।

कुंवर 1955 में छात्र नेता के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने असम सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी निभाई। कुंवर के निधन पर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

Web Title: Veteran Congress leader and former Governor Devanand Kunwar dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे