डेंगू बुखार से बच्चों की हो रही मौत की खबर बेहद दुःखद : मायावती

By भाषा | Published: September 1, 2021 06:40 PM2021-09-01T18:40:22+5:302021-09-01T18:40:22+5:30

Very sad news of children dying due to dengue fever: Mayawati | डेंगू बुखार से बच्चों की हो रही मौत की खबर बेहद दुःखद : मायावती

डेंगू बुखार से बच्चों की हो रही मौत की खबर बेहद दुःखद : मायावती

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से प्रदेश अभी उबरा भी नहीं है कि बाढ़ की समस्या के साथ-साथ डेंगू बुखार के कारण राज्य में बच्चों की हो रही मौत की खबर बेहद दुखद हैं, जिसके प्रति सरकार की गंभीरता जरूरी है। मायावती ने उत्तर प्रदेश के 10 मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठकों का सिलसिला बुधवार को जारी रखते हुए पार्टी के सभी स्तर की कमेटियों में ख़ासकर पोलिंग बूथ कमेटियों को युद्ध स्तर पर तैयार करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सजग रहने के निर्देश दिये। पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार मायावती ने कहा, ‘‘प्रदेश अभी कोरोना संक्रमण के प्रकोप से उबरा भी नहीं है कि बाढ़ की समस्या के साथ-साथ डेंगू बुखार से बच्चों की हो रही मौत की खबर अति-दुःखद एवं चिंताजनक है, जिस पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, वरना हालात के बेकाबू होने से पूरे राज्य में लोग और भी ज्यादा परेशान होंगे ।’’ उन्होंने पार्टी के लोगों को निर्देश दिया कि वे लोग अपनी हैसियत के हिसाब से मुसीबतजदा लोगों की यथासंभव उसी प्रकार मदद करते रहें, जिस प्रकार उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के दौरान की थी । पश्चिमी उप्र में हो रही कथित हत्याओं पर गंभीर चिन्ता जताते हुए मायावती ने कहा कि इससे पहले हालात और ज्यादा खराब हों सरकार को कानून के राज की बहाली का प्रयास करना चाहिए तथा वास्तविक अपराधियों एवं दोषियों के खिलाफ राजनीतिक भेदभाव के बगैर कानूनी कार्रवाई करे । रसोई गैस की कीमत में की गई एक और ‘भारी वृद्धि’ को अनुचित व गरीब-विरोधी कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि खासकर पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि ने ग़रीबों और मेहनतकश लोगों की कमर ही तोड़ रखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Very sad news of children dying due to dengue fever: Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bahujan Samaj Party