वेंकटेश की 'दृष्यम 2' का 25 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर
By भाषा | Updated: November 12, 2021 15:46 IST2021-11-12T15:46:37+5:302021-11-12T15:46:37+5:30

वेंकटेश की 'दृष्यम 2' का 25 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर
मुंबई, 12 नवंबर अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि वेंकटेश दग्गुबाती अभिनीत फिल्म ''दृश्यम 2'' का 25 नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा।
तेलुगु भाषा की यह थ्रिलर ड्रामा अभिनेता की 2014 में आई बहुचर्चित सुपरहिट ''दृश्यम 2'' की अगली कड़ी है और मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म ''दृश्यम 2'' का रीमेक है, जिसका फरवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर भी हुआ था।
जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मीना, नदिया, नरेश, कृतिका, एस्तेर अनिल, संपत राज और पूर्णा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।