पाकुड़ में अवैध विस्फोटकों से लदा वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 23, 2021 18:10 IST2021-10-23T18:10:29+5:302021-10-23T18:10:29+5:30

Vehicle laden with illegal explosives seized in Pakur, one arrested | पाकुड़ में अवैध विस्फोटकों से लदा वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

पाकुड़ में अवैध विस्फोटकों से लदा वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

पाकुड़, 23 अक्टूबर झारखंड के पाकुड़ जिले में मालपहाड़ी थाने की पुलिस ने शनिवार को विस्फोटकों से लदे एक वाहन को जब्त किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से एसडीपीओ अजित कुमार विमल पूछताछ कर रहे हैं और जब्त विस्फोटकों की गिनती जारी है।

उन्होंने बताया कि एक वाहन (संख्या डब्ल्यूबी 53बी 4971) पश्चिम बंगाल के राजग्राम की ओर से आ रहा था, तभी नसीपुर जांच चौकी के नजदीक मालपहाड़ी पुलिस ने उसे रोका।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला, जिसे बोरियों में रखा गया था। सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन व एसडीपीओ को दी गई। खबर लिखे जाने तक जब्त वाहन से विस्फोटकों से भरी 29 बोरी बरामद हो चुकी थी।

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति वाहन चालक है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicle laden with illegal explosives seized in Pakur, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे