श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा : तीन महिलाओं की मौत, 12 से ज्यादा जख्मी

By भाषा | Updated: November 16, 2020 20:14 IST2020-11-16T20:14:24+5:302020-11-16T20:14:24+5:30

Vehicle filled with devotees overturns: Three women dead, more than 12 injured | श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा : तीन महिलाओं की मौत, 12 से ज्यादा जख्मी

श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा : तीन महिलाओं की मौत, 12 से ज्यादा जख्मी

झांसी (उप्र), 16 नवंबर झांसी जिले के प्रेम नगर क्षेत्र में ललितपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा 12 अन्य श्रद्धालु जख्मी हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने सोमवार बताया कि ललितपुर के पुरा कलां से कार्तिक स्नान करने के लिए मथुरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन रविवार देर रात रास्ते में प्रेम नगर क्षेत्र में ललितपुर-झांसी राजमार्ग पर दुर्गापुर गांव के पास अचानक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल 15 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शिवानी (18), रामरती (32) और भगवती देवी (22) की मौत हो गई।

दिनेश ने बताया कि हादसे में घायल 12 से ज्यादा श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicle filled with devotees overturns: Three women dead, more than 12 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे