महाराष्ट्र में वाहन खाई में गिरा, छह की मौत 18 घायल

By भाषा | Updated: January 23, 2021 18:19 IST2021-01-23T18:19:40+5:302021-01-23T18:19:40+5:30

Vehicle falls in a ditch in Maharashtra, six killed, 18 injured | महाराष्ट्र में वाहन खाई में गिरा, छह की मौत 18 घायल

महाराष्ट्र में वाहन खाई में गिरा, छह की मौत 18 घायल

मुंबई, 23 जनवरी महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में शनिवार को एक वाहन के 400 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि जिले के तोरनमल हिल स्टेशन से दस किलोमीटर दूर खड़की घाट के पहाड़ी रास्तों पर यह दुर्घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुयी ।

उन्होंने बताया कि घटना के समय वाहन में 24 लोग सवार थे और इनमें से अधिकतर श्रमिक थे । पुलिस के अनुसार वाहन अच्छी स्थिति में नहीं था ।

नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने पीटीआई भाषा को बताया कि घाट इलाके से गुजरते हुये यह घटना हुयी ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों में से सात की हालत नाजुक है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicle falls in a ditch in Maharashtra, six killed, 18 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे