Veer Savarkar's Death Anniversary: "भारत, स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता को हमेशा याद रखेगा", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2024 01:13 PM2024-02-26T13:13:31+5:302024-02-26T13:51:31+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

VD Savarkar's Death Anniversary: ​​"India will always remember his bravery for freedom and integrity", said Prime Minister Narendra Modi | Veer Savarkar's Death Anniversary: "भारत, स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता को हमेशा याद रखेगा", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दीपीएम मोदी ने कहा कि देश की एकता के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता बेहद प्रशंसनीय हैअसम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी वीर सवरकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की पुण्यतिथि पर उनकी  प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता और एकता के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता बेहद प्रशंसनीय है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में कहा, “वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत वीर सावरकर को देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए किये गये उनके कार्यों, उनकी वीरता और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा। उनका योगदान हमें अपने देश के विकसित और समृद्धि बनाने के लिए प्रेरित करता है।''

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वीर सावरकर को याद करते हुए कहा, “श्रद्धेय विनायक दामोदर 'वीर' सावरकर ने मां भारती के प्रति साहस और समर्पण का उदाहरण दिया। वह एक प्रतिभाशाली वक्ता, क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी और जनता के नेता थे। हम उनकी पुण्य तिथि पर उनके जैसे महान आत्मा को याद करते हैं, आइए हम उनकी बहादुरी की कहानियों से प्रेरणा लें और अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से माँ भारती की सेवा करने का प्रयास करें।"

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सावरकर को याद करते हुए कहा, “भारतीय स्वतंत्रता के उत्साही क्रांतिकारी जिन्होंने भारतीयों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, ऐसे र सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एक्स पर वीर सावरकर के लिए लिखा, "हिंदुत्व के प्रबल समर्थक और समर्पित स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर जी को उनके स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि।"

विनायक दामोदर सावरकर, जिन्हें आमतौर पर वीर सावरकर कहा जाता है। उनका जन्म 28 मई, 1883 को भागुर में हुआ था। हिंदुत्व विचारधारा के प्रमुख समर्थक सावरकर का 1966 में निधन हो गया था।

Web Title: VD Savarkar's Death Anniversary: ​​"India will always remember his bravery for freedom and integrity", said Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे