इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वीसी ने लाउडस्पीकर से अज़ान न देने के लिए पत्र लिखा

By भाषा | Updated: March 17, 2021 18:30 IST2021-03-17T18:30:49+5:302021-03-17T18:30:49+5:30

VC of Allahabad University wrote a letter to the loudspeaker not to give azaan | इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वीसी ने लाउडस्पीकर से अज़ान न देने के लिए पत्र लिखा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वीसी ने लाउडस्पीकर से अज़ान न देने के लिए पत्र लिखा

प्रयागराज, 17 मार्च भोर में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से नींद में खलल पड़ने से ‘‘परेशान’’ इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को एक पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

कुलपति द्वारा तीन मार्च, 2021 को लिखे इस पत्र में प्रो श्रीवास्तव ने कहा है, “प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे मेरे घर के पास स्थित मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से मौलवी द्वारा अजान दी जाती है जिससे मेरी नींद टूट जाती है और नींद ऐसी टूटती है कि लाख कोशिशों के बावजूद दोबारा नींद नहीं आती है।”

प्रो श्रीवास्तव ने लिखा है, “नींद पूरी नहीं होने से दिनभर सिरदर्द बना रहता है जिससे उनका कार्य प्रभावित होता है। मैं किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हूं और वे माइक के बगैर अजान दे सकते हैं जिससे दूसरे लोग प्रभावित ना हों।”

पत्र के मुताबिक, “ ईद से पहले ही वे सुबह चार बजे माइक पर सहरी का ऐलान करते हैं। इस व्यवस्था से भी दूसरे लोगों को परेशानी होती है। भारत का संविधान सभी समुदायों को शांतिपूर्ण तरीके से साथ रहने का अधिकार देता है जिसका ईमानदारी से पालन किया जाना चाहिए।”

कुलपति ने 2020 की जनहित याचिका (अफजल अंसारी एवं दो अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार एवं दो अन्य) में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया।

उन्होंने इस पत्र की एक प्रति मंडलायुक्त, प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है।

इस पत्र पर कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीआरओ जया कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो श्रीवास्तव 15 मार्च से अवकाश पर हैं और उनके आने के बाद ही उनसे संपर्क हो सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VC of Allahabad University wrote a letter to the loudspeaker not to give azaan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे