उत्तराखंड के राजभवन में वसंतोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत
By भाषा | Updated: March 13, 2021 18:45 IST2021-03-13T18:45:33+5:302021-03-13T18:45:33+5:30

उत्तराखंड के राजभवन में वसंतोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत
देहरादून, 13 मार्च उत्तराखंड राजभवन में शनिवार को प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुष्प प्रदर्शनी 'वसंतोत्सव' का उद्घाटन किया । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे ।
राज्यपाल ने रंगीन गुब्बारे हवा में छोड़कर एवं खाने योग्य पुष्पों से निर्मित केक काट कर वसंतोत्सव का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने मधुमक्खी की प्रजाति ‘एपिस सेरिना’ पर डाक विभाग द्वारा जारी डाक कवर का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं सुबोध उनियाल भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग एवं अशक्त 135 बच्चों को जूट बैग एवं टोपी भी वितरित किये।
मीडिया से बात करते हुये राज्यपाल ने कहा कि दो दिवसीय वसंतोत्सव के माध्यम से आमजन को विभिन्न प्रकार के पौधों के वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।
वसंतोत्सव में राजभवन के प्रांगण में राजकीय व निजी संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा कुल 171 स्टॉल लगाये गये जिसमें पुष्पों के अलावा खाद, जैविक कीटव्याधि नियंत्रक उत्पाद तथा खाद्य उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया ।
वर्ष 2003 से देहरादून राजभवन में हर साल आयोजित होने वाले वसंतोत्सव में इस बार पहली बार खाने योग्य पुष्पों की प्रतियोगिता भी सम्मिलित की गयी जिससे लोगों को पता चले कि फूलों का उपयोग सजावट के अतिरिक्त खाद्य पदार्थ के रूप में भी किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।