वरवर राव 14 दिसंबर तक अस्पताल में ही रहेंगे : अदालत

By भाषा | Updated: December 3, 2020 19:34 IST2020-12-03T19:34:35+5:302020-12-03T19:34:35+5:30

Varvara Rao will remain in hospital till December 14: court | वरवर राव 14 दिसंबर तक अस्पताल में ही रहेंगे : अदालत

वरवर राव 14 दिसंबर तक अस्पताल में ही रहेंगे : अदालत

मुंबई, तीन दिसंबर बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि एल्गार परिषद-माओवादियों के बीच कथित जुड़ाव के मामले में गिरफ्तार कवि-कार्यकर्ता वरवर राव की हालत कुछ ठीक हुई है लेकिन वह 14 दिसंबर तक निजी अस्पताल में ही रहेंगे।

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ ने नानावती अस्पताल द्वारा सौंपी गयी एक चिकित्सा रिपोर्ट पर गौर किया। इसी अस्पताल में राव को 18 नवंबर को भर्ती कराया गया था।

अदालत ने कहा, ‘‘हालत कुछ बेहतर हुई है । राव 14 दिसंबर तक वहीं भर्ती रहेंगे।’’

उच्च न्यायालय चिकित्सा आधार पर राव को जमानत देने का अनुरोध करने वाली एक याचिका पर 14 दिसंबर को सुनवाई करेगा। राव की पत्नी हेमलता ने भी एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने राव को उपचार के लिए जेल से अस्पताल भेजने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

उच्च न्यायालय ने 18 नवंबर को कहा था कि राव 81 साल के हैं और पहले से कुछ रोगों से ग्रस्त हैं। कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें उपचार की जरूरत है।

अदालत की टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र सरकार 18 नवंबर को राव को नवी मुंबई में तलोजा जेल से नानावती अस्पताल भेजने तथा उनके इलाज का खर्च भी उठाने पर सहमत हो गयी थी।

उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि याचिकाकर्ताओं के साथ, मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकीलों को चिकित्सा रिपोर्ट को देखना चाहिए। अदालत अब मामले पर 14 दिसंबर को सुनवाई करेगी।

राव 16 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उन्हें नानावती अस्पताल भेजा गया था। उन्हें 30 जुलाई को छुट्टी दे दी गयी और वापस जेल भेज दिया गया।

पुणे में 31 दिसंबर 2017 को एल्गार परिषद के सम्मेलन के बाद माओवादियों से जुड़ाव के आरोप में राव तथा वामपंथी रूझान वाले कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varvara Rao will remain in hospital till December 14: court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे