वरुण एक योद्धा है वह जीतकर बाहर आयेगा: हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन के पिता ने कहा

By भाषा | Updated: December 11, 2021 19:11 IST2021-12-11T19:11:03+5:302021-12-11T19:11:03+5:30

Varun is a warrior, he will come out victorious: Father of Group Captain who survived helicopter crash | वरुण एक योद्धा है वह जीतकर बाहर आयेगा: हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन के पिता ने कहा

वरुण एक योद्धा है वह जीतकर बाहर आयेगा: हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन के पिता ने कहा

भोपाल, 11 दिसंबर तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता ने शनिवार को कहा कि उनका पुत्र अस्पताल से ठीक होकर बाहर आएगा क्योंकि वह एक ‘‘योद्धा’’ है।

गत बुधवार को हुए इस हेलीकॉप्टर हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को मृत्यु हो गई थी। वहीं वरुण सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये थे। सिंह का उपचार बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा है।

वरुण के पिता कर्नल के पी सिंह (सेवानिवृत्त) ने बेंगलुरु से फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘काफी उतार-चढ़ाव (मेरे पुत्र की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर) है और वह कैसा है, कुछ बता नहीं सकता।’’ उन्होंने कहा कि उनके बेटे की स्वास्थ्य पर हर घंटे नजर रखी जा रही है।

लगभग दस साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हो चुके सिंह ने कहा कि सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा और सबसे अच्छे विशेषज्ञ उसका उलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश की प्रार्थना उनके पुत्र के साथ है।

उन्होंने कहा कि यहां बहुत से लोग उससे मिलने के लिए आ रहे हैं। वरुण के पिता ने कहा, ‘‘ वह इससे जीत कर बाहर आयेगा। वह एक योद्धा है। वह बाहर आयेगा.... वह बाहर आयेगा।’’

ग्रुप कैप्टन वरुण को गत अगस्त में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया था कि ग्रुप कैप्टन को बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार को हादसे के बाद गंभीर रुप से घायल होने के बाद वरुण को पहले वेलिंगटन (तमिलनाडु) में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के कमांड अस्पताल स्थानांतरित किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि ग्रुप कैप्टन की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varun is a warrior, he will come out victorious: Father of Group Captain who survived helicopter crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे