किसानों के मुद्दे पर बीजेपी नेता वरुण गांधी अपने भाई राहुल गांधी का साथ देते नजर आरहे हैं।रविवार को वरुण ने कहा '1952 से लेकर अब तक देश के 100 उद्योगपतियों को सरकार से जितनी आर्थिक मदद दी गई है, उसकी तुलना में किसानों को उसका 17% ही दिया गया है। उन्होंने आगे कहा 'देश में किसानों को ज्यादातर योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा।'
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वरुण ने कहा 'आप जानते हैं कि 1952 से लेकर 2019 तक देश के 100 उद्योगपतियों को जितना पैसा दिया गया, उसका सिर्फ 17 फीसद धन ही केंद्र और राज्य सरकारों से किसानों को अब तक दी गई आर्थिक मदद के तौर पर मिला है। ऐसे हालात हैं और हम किसानों की बात करते हैं।'
बता दें कि बीते महीनें वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर दौरे के दौरान भी मोदी सरकार पर घेरा था। उन्होंने कहा था 'सिर्फ भारत माता की जय बोलने से राष्ट्रभक्ति साबित नहीं होती और ना होगी। राष्ट्रभक्त बनने के लिए सर्वस्थ यानि सबकुछ न्यौछावर करना पड़ता है। किसानों के कर्ज ना चुकाने को लेकर वरुण ने कहा था लगभग 80 फीसदी किसानों ने कर्ज चुका दिया है। जबकि भगोड़े उद्योगपतियों ने देश को कर्ज में डुबोने का काम किया है।