अंबानी कॉरपोरेट हाउस के बाहर मार्च आयोजित करेंगे विभिन्न संगठन: राजू शेट्टी

By भाषा | Published: December 16, 2020 07:35 PM2020-12-16T19:35:38+5:302020-12-16T19:35:38+5:30

Various organizations to organize march outside Ambani Corporate House: Raju Shetty | अंबानी कॉरपोरेट हाउस के बाहर मार्च आयोजित करेंगे विभिन्न संगठन: राजू शेट्टी

अंबानी कॉरपोरेट हाउस के बाहर मार्च आयोजित करेंगे विभिन्न संगठन: राजू शेट्टी

(दूसरे पैरा में संगठनों के नाम सही करते हुए)

पुणे, 16 दिसंबर महाराष्ट्र के विभिन्न संगठन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिये 22 दिसंबर को मुंबई में ''अंबानी कॉरपोरेट हाउस'' के बाहर मार्च आयोजित करेंगे । पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमानी शेतकरी संघटना (एसएसएस) के अलावा प्रहार संघटना, फार्मर्स एंड पीजेन्ट पार्टी और लोक संघर्ष मोर्चा भी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। शेट्टी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।

किसान नेता शेट्टी ने कहा, ''ये तीन विवादित कृषि कानून अंबानी और अडाणी जैसे उद्योगपतियों के फायदा पहुंचाने के लिये लाए गए हैं। हम अडाणी और अंबानी को फायदा पहुंचाने और किसानों को गुलाम बनाने की सरकार की नीयत का विरोध करते हैं। हम ऐसे कदमों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।''

उन्होंने कहा, '' 22 दिसंबर को मुंबई में अंबानी कॉरपोरेट हाउस के बाहर किसान मार्च निकाला जाएगा।।''

शेट्टी ने मांग की कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मामले में हस्तेक्षप कर सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने का आदेश देना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Various organizations to organize march outside Ambani Corporate House: Raju Shetty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे