लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री सहित विभिन्न नेताओं ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

By भाषा | Updated: November 16, 2020 21:15 IST

Open in App

पटना, 16 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि राजग परिवार बिहार की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगा।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई देने वालों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस भी शामिल हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश को शुभकमनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिये नीतीश कुमार जी को बधाई । बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों को भी बधाई।’’

मोदी ने कहा, ‘‘ बिहार के कल्याण के लिये केंद्र की ओर से मैं आपको हरसंभव मदद का आश्वासन देता हूं । राजग परिवार बिहार की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगा ।’’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘ नीतीश कुमार जी को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ नीतीश कुमार जी को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी और मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी आत्मनिर्भर बिहार का स्वप्न साकार करेगी।’’

बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को दो दशक में सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जैसे राजग के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

नीतीश के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली। इनके अलावा 12 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की । इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे ।

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय बिहार की जनाकांक्षा और सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।

तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘ आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। ’’

राजद नेता ने कहा, ‘‘ आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं राजग के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।’’

इससे पहले, बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार शाम को नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया । राजद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी ।

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए तंज किया कि आशा करता हूँ कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप राजग के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे ।

चिराग ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि 4 लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया #बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूँ ताकी उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें, उसे पूरा कर दें।

लोजपा नेता ने कहा, ‘‘ एक बार पुनः आप को मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार और तथा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी जी को हार्दिक बधाई।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी के नेतृत्व में बिहार और अधिक सशक्त व आत्मनिर्भर बने, बिहारवासियों के जीवन में समृद्धि आए, यही कामना है।’’

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘ नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनने, तारकिशोर प्रसाद जी और रेणु देवी जी को उप-मुख्यमंत्री बनने और सभी मंत्रियों को बधाई और अभिनन्दन। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार डबल इंजन के साथ और तेज़ गति से आगे बढ़ेगा। मेरी शुभकामनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी 

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: 10 ओवर, 41 रन और 4 विकेट, कुलदीप यादव ने किया कमाल

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल