वाराणसी: संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, 2006 से बड़ा धमाका करने की मिली चेतावनी

By स्वाति सिंह | Updated: December 5, 2018 10:42 IST2018-12-05T10:41:19+5:302018-12-05T10:42:14+5:30

इस धमकी वाली चिट्ठी को लेकर इलाके के एसएसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि हो सकता है कि यह किसी की शरारत हो।फिलहाल छानबीन शुरू हो चुकी है।

Varanasi: threat to blow up the crisis Mohan temple; Warning to make big bang since 2006 | वाराणसी: संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, 2006 से बड़ा धमाका करने की मिली चेतावनी

वाराणसी: संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, 2006 से बड़ा धमाका करने की मिली चेतावनी

वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। खबरों कि मानें तो मंदिर के महंत प्रो विश्वंभरनाथ मिश्र को सोमवार की रात एक चिट्ठी मिली। इस चिट्ठी में लिखा था कि मंदिर में 2006 से भी बड़ा धमाका करेंगे। इसके साथ ही यह भी लिखा था कि इस धमकी को हल्के में बिलकुल ना लें।

बता दें कि इस चिट्ठी के मिलने के बाद से पूरे मंदिर परिसर में हडकंप मच गया है।इस मामले में मंदिर के उच्चाधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया है।फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इसके साथ ही मंदिर में सुरक्षा को लेकर और कड़े इंतजाम किए गए हैं।


एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला किसी की शरारत लग रही है। मामले की जांच की जा रही है। पत्र भेजने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र को उनके आवास पर पत्र भेजकर धमकी दी गयी है। पत्र में लिखा गया है कि मंदिर में 2006 से भी बड़ा धमाका किया जाएगा। पत्र मिलते ही मिश्र ने एसएसपी को इसकी जानकारी दी। एसएसपी के निर्देश पर लंका थाने में पत्र भेजने वाले जमादार मियां और अशोक यादव नाम के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गयी है। साथ ही मंदिर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि 7 मार्च 2006 को वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर, कैंट स्टेशन और दशाश्वमेध घाट पर लगातार बम धमाके हुए थे।इस घटना में मंदिर में 7 और कैंट स्टेशन पर 11 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर थी। गौरतलब है कि यह धमाका देश के बड़े आतंकी हमलों में से एक बताया जाता है। 

वहीं, इस धमकी वाली चिट्ठी को लेकर इलाके के एसएसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि हो सकता है कि यह किसी की शरारत हो।फिलहाल छानबीन शुरू हो चुकी है।

Web Title: Varanasi: threat to blow up the crisis Mohan temple; Warning to make big bang since 2006

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे