जन्मदिन मनाने के लिए नहीं मिले 2000 रुपये तो बेटे ने नदी में लगा दी छलांग, पिता बचाने के लिए कूदे और फिर...

By वैशाली कुमारी | Updated: July 4, 2021 22:04 IST2021-07-04T14:45:48+5:302021-07-04T22:04:43+5:30

वाराणसी में एक बेटे ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए पिता से 2000 रुपये मांगे तो पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज बेटे ने राजघाट स्थित मालवीय ब्रिज से गंगा नदी में छलांग लगा दी।

Varanasi Father did not give 2000 Rs to celebrate birthday, so son jumped in the river | जन्मदिन मनाने के लिए नहीं मिले 2000 रुपये तो बेटे ने नदी में लगा दी छलांग, पिता बचाने के लिए कूदे और फिर...

नाराज बेटे ने वाराणसी के राजघाट स्थित मालवीय ब्रिज से गंगा नदी में छलांग लगा दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपिता को तो रेस्क्यू टीम ने बचा लिया  लेकिन अभी तक बेटे का पता नहीं चल पाया हैपुलिस के मुताबिक बेटे का नाम अश्वनी केसरी था जबकि पिता का नाम मनोज केसरी थापिता मनोज को वाराणसी के कबीर चौराहा डिविजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था

वाराणसीउत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बेटे ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए पिता से 2000 रुपये मांगे तो पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज बेटे ने वाराणसी के राजघाट स्थित मालवीय ब्रिज से गंगा नदी में छलांग लगा दी। बेटे को नदी में कूदते देख पीछे से पिता ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। 

पिता को तो रेस्क्यू टीम ने बचा लिया  लेकिन अभी तक बेटे का पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीम ने बेटे और पिता को ब्रिज पर से नदी में छलांग लगाते देख लिया था जिसके बाद उन्होंने पिता को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन अभी तक बेटे को  ट्रेस नहीं कर पाया है। 

पुलिस के मुताबिक बेटे का नाम अश्वनी केसरी था जबकि पिता का नाम मनोज केसरी था, जिन्होंने शनिवार को बनारस के मालवीय बृज से गंगा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि अश्वनी ने अपने पिता मनोज से अपना जन्मदिन मनाने के लिए ₹2000 की मांग की थी। पिता ने मना कर दिया तो वह घर से राजघाट ब्रिज की ओर भागने लगा और उसके पिता उसका पीछा करने लगे।

अश्वनी ब्रिज पर पहुंचकर वहीं से गंगा नदी में छलांग लगा दी उसके पिता ने उसे बचाने के लिए पीछे से छलांग लगा दी। पिता मनोज को तो इंडिया रख की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है लेकिन अभी बेटा अश्वनी गुम है।

पिता मनोज को वाराणसी के कबीर चौराहा डिविजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पुलिस ने उनसे उनकी बेटी के बारे में पूछताछ की। जैसे ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को या खबर मिलेगी अश्वनी और उसके पिता नदी में कूद गए हैं तो पिता को मछुआरों की मदद से तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन अभी तक बेटे की खोज नहीं हो सकी है। पिता मनोज केसरी एक जनरल स्टोर चलाते हैं।

Web Title: Varanasi Father did not give 2000 Rs to celebrate birthday, so son jumped in the river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे