लाइव न्यूज़ :

वंदे भारत मिशन 2: भारत से चुनिंदा उड़ानों के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू करेगी एयर इंडिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2020 17:16 IST

केंद्र सरकार ने सात मई को वंदे भारत मिशन की शुरूआत की थी जिसमें लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देवंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 149 उड़ानों से 30,000 भारतीय लौटेंगे.अब एयर इंडिया भी कई देशों के लिए स्पेशल सेवा शुरू करने वाला है.

एयर इंडिया भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर तक वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के लिए चुनिंदा उड़ानों पर आज शाम से बुकिंग शुरू करेगी। इन उड़ानों में केवल उक्त देशों के यात्री यात्रा कर सकेंगे। हालांकि कुछ उड़ानों में उस देश में कुछ समय की अवधि के लिए वैध वीजा रखने वालों को भी सफर की इजाजत दी जाएगी।

एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के कुछ चुनिंदा गंतव्यों तथा फ्रेंकफर्ट, पेरिस एवं सिंगापुर की यात्रा करने के लिए बुकिंग 14 मई 2020 को शाम पांच बजे एयर इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी।

पहले चरण में एयर इंडिया और उसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच 12 देशों से 64 उड़ानों का परिचालन कर वहां फंसे हुए 14,800 भारतीयों को वापस ला रही हैं।

बुधवार को नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 16 मई से 22 मई के बीच 31 देशों से 149 उड़ानों से 30,000 भारतीय लौटेंगे। 

फिलीपीन, अमेरिका से 312 यात्री हैदराबाद पहुंचेवंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की दो उड़ानों से मनीला और वाशिंगटन से क्रमश: 149 और 163 भारतीय यात्री पहुंचे। हवाईअड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 1612 फिलीपीन के मनीला से दिल्ली होते हुए देर रात 1.58 बजे हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरी, वहीं एआई 104 वाशिंगटन से दिल्ली के रास्ते सुबह 8.22 बजे यहां पहुंची।

सूत्रों ने कहा कि दोनों विमानों के यात्रियों को विमानपत्तन के मुख्य यात्री टर्मिनल से पूरी तरह सैनिटाइज किये गये अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान द्वारों से निकाला गया। उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर एयरोब्रिज से टर्मिनल तक यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया। विमान से सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को 20-25 के बैच में निकाला गया। 

दुबई से विशेष विमान से वापस लाए गए 178 भारतीय

दुबई में फंसे पंजाब के 178 लोगों के जत्थे को वंदे भारत मिशन के तहत विशेष विमान से यहां लाया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को अमृतसर हवाई अड्डे उतरने के बाद यात्रियों को यहां पांच होटलों में पृथक-वास में रखा गया है।

अमृतसर के सिविल सर्जन जुगल किशोर ने कहा कि 14 दिन का पृथक-वास बीत जाने के बाद सभी की कोरोना वायरस जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही यात्रियों को उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी। सभी यात्रियों को पृथक-वास के दौरान होटल का खर्च वहन करना होगा। 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनएयर इंडियाभारत सरकारअमेरिकादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत