गाय से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल से दिल्ली लौट रही थी ट्रेन

By अंजली चौहान | Published: April 28, 2023 01:21 PM2023-04-28T13:21:25+5:302023-04-28T13:23:44+5:30

ट्रेन के आगे का हिस्सा घटना में क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इसका बोनट खुल गया जिसकी मरम्मत के बाद इसे फिर से यात्रा के लिए चालू किया गया।

Vande Bharat Express got damaged after hitting a cow the train was returning from Bhopal to Delhi | गाय से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल से दिल्ली लौट रही थी ट्रेन

फाइल फोटो

Highlightsवंदे भारत ट्रेन हुई हादसे का शिकार भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के आगे गाय आने से हादसाहादसे में ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त

भोपाल: वंदे भारत ट्रेन के एक बार फिर हादसे के शिकार होने की खबर आई है। भोपाल से दिल्ली आने के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई।

इस हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार शाम की है जब ट्रेन के आगे अचानक गाय आने के कारण हादसा हो गया।

ट्रेन के आगे का हिस्सा घटना में क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इसका बोनट खुल गया। इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने फौरन इसकी मरम्मत का काम किया। क्षतिग्रस्त ट्रेन की मरम्मत के बाद इसे फिर से यात्रा के लिए चालू किया गया।

अधिकारियों की ओर से दिए बयान के अनुसार, भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 20172 ने शाम करीब सवा छह बजे एक गाय को टक्कर मार दी और करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही। क्षतिग्रस्त हिस्से की आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की गई। 

गौरतलब है कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।  हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई है। इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों में चलने वाली वंदे भारत गाय या अन्य कारणों की वजह से घटना का शिकार हो चुकी है। 

बता दें कि 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई दी। पीएम के भोपाल से दिल्ली चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए इसे आम लोगों को लिए खोल दिया गया था।

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारा प्रयास रेलवे क्षेत्र को बदलना और नागरिकों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाना है। देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7:45 घंटे में 708 किलोमीटर की दूरी तय करती है।  

Web Title: Vande Bharat Express got damaged after hitting a cow the train was returning from Bhopal to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे