जम्मू-कश्मीर के लिए लग्जरी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, पीएम मोदी ने कहा- वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए हैं एक भेंट

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 3, 2019 13:24 IST2019-10-03T13:24:15+5:302019-10-03T13:24:15+5:30

दिल्ली से कटरा जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का न्यूनतम किराया 1,630 रुपये रखा गया है, जबकि अधिकतम 3,014 रुपये किराया होगा। इस ट्रेन को माँ वैष्णो देवी के भक्तों के लिये मोदी सरकार का उपहार कहा जा रहा है।

Vande Bharat Express a gift for Vaishno Devi devotees says PM Narendra Modi | जम्मू-कश्मीर के लिए लग्जरी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, पीएम मोदी ने कहा- वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए हैं एक भेंट

File Photo

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू किए जाने को वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए “नवरात्रि की भेंट” बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार (03 अक्टूबर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू किए जाने को वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए “नवरात्रि की भेंट” बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार (03 अक्टूबर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए यह “बड़ी भेंट” है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “जम्मू के लोगों के लिए नवरात्रि पर विशेष भेंट। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे। इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी। जय माता दी!” 

बताया गया है कि दिल्ली से कटरा जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का न्यूनतम किराया 1,630 रुपये रखा गया है, जबकि अधिकतम 3,014 रुपये किराया होगा। इस ट्रेन को माँ वैष्णो देवी के भक्तों के लिये मोदी सरकार का उपहार कहा जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचेगी, फिर कटरा से 3 बजे चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह मे 6 दिन चलाई जाएगी। वंदेभारत एक्सप्रेस नई दिल्ली-वाराणसी के बाद अब ये नई दिल्ली से कटरा तक देश की दूसरी ट्रेन है।

देश की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के सफर के लिये तैयार है। गति, सुविधा, सुरक्षा और आरामदायक सफर के लिये बनी यह ट्रेन अब माँ वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 5 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Vande Bharat Express a gift for Vaishno Devi devotees says PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे