बारातियों को ले जा रही वैन पलटी, दो की मौत छह घायल

By भाषा | Updated: December 12, 2020 13:43 IST2020-12-12T13:43:05+5:302020-12-12T13:43:05+5:30

Van carrying the processions overturned, two died and six injured | बारातियों को ले जा रही वैन पलटी, दो की मौत छह घायल

बारातियों को ले जा रही वैन पलटी, दो की मौत छह घायल

बलिया (उप्र),12 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बगही गांव में शुक्रवार रात बारातियों को ले जा रही एक वैन के ट्रक से टक्कर के बाद पुल से नीचे गिरने से वैन चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए ।

पुलिस के अनुसार जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के बगही गांव में गड़वार-सुखपुरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात बारातियों को ले जा रही एक वैन विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टक्कर के बाद पुल से नीचे गिर गई, जिसमें वैन चालक शिवकुमार चौहान (52) और रामेश्वर राजभर (58) की मौत हो गई तथा

महावीर, परशुराम, मंगलदेव,पिंटू तिवारी, अनिल, व धीरेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Van carrying the processions overturned, two died and six injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे