वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हो सकता है आतंकी हमला, संदिग्धों की सूचना पर सर्च ऑपरेशन जारी

By सुरेश डुग्गर | Published: April 17, 2019 06:24 AM2019-04-17T06:24:19+5:302019-04-17T06:24:19+5:30

वैष्णो देवी की यात्रा पर कुछ संदिग्धों के देखे जाने से आतंकी हमला होने की आशंका जताई जा रही है. पिछले कई दिनों से तलाशी अभियान में जुटे अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि चुनावों के दौरान हमले हो सकते हैं,

Vaishno Devi visit may lead to terror attack, suspicious search operations continue on | वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हो सकता है आतंकी हमला, संदिग्धों की सूचना पर सर्च ऑपरेशन जारी

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हो सकता है आतंकी हमला, संदिग्धों की सूचना पर सर्च ऑपरेशन जारी

वैष्णो देवी की यात्रा पर कुछ संदिग्धों के देखे जाने से आतंकी हमला होने की आशंका जताई जा रही है. पिछले कई दिनों से तलाशी अभियान में जुटे अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि चुनावों के दौरान हमले हो सकते हैं,क्योंकि वे संदिग्ध अभी तक नहीं मिले हैं, जो यात्रा मार्ग में देखे गए थे.

इसलिए यात्रा मार्ग को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को दो से तीन संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली है. हालांकि, इसमें संदिग्धों की मौजूदगी कहां है, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सांझी छत्त के आस-पास के क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया. तलाशी अभियान में पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के अधिकारी और जवान शामिल हैं.

ऐहतियातन शाम को भैरो घाटी तथा यात्रा के प्राचीन मार्ग को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया. हालांकि, नए मार्ग से यात्रा सामान्य रूप से जारी रही. सर्च ऑपरेशन आज भी चलता रहा. इस बारे में पुलिस और श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि नवरात्र शुरू होने से दो दिन पहले भी धर्मनगरी के आसपास संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना पर एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था,लेकिन इसमें कुछ भी हाथ नहीं लगा था.

Web Title: Vaishno Devi visit may lead to terror attack, suspicious search operations continue on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे