लाइव न्यूज़ :

माँ वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वालों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 5, 2021 13:56 IST

श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साथ लाने की शर्त को फिर से लागू कर दिया है। हालांकि कटरा समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है पर अब यह शर्त भी लागू कर दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देश्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साथ लाने की शर्त को फिर से लागू कियाकोरोना पॉजिटिव निकलने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा

जम्मू: यह उन लोगों के लिए जरूरी खबर कही जा सकती हे जो वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना चाहते हैं। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साथ लाने की शर्त को फिर से लागू कर दिया है। हालांकि कटरा समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है पर अब यह शर्त भी लागू कर दी गई है। दरअसल वैष्णो देवी के दर्शनार्थ आने वालों में लगातार कोरोना पॉजिटिव निकलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

कल भी 48 से अधिक श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव निकले थे। रोचक बात प्रदेश में कोरोना जांच की यह थी कि प्रदेश के बाहर से आने वाले जो लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं प्रशासन उन्हें क्वारंटीन करने के स्थान पर उन्हें वापस अपने घरों को लौटा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारी कहते थे कि वे ऐसा प्रदेश प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों के तहत कर रहे हैं। हालांकि वे इस पर चुप्पी साध लेते थे कि वापस घरों को लौटाए जाने वाले कोरोना पॉजिटिव और कितने लोगों को संक्रमित करते हुए अपने घरों को लौटेंगें।

दरअसल कोरोना के नए स्वरूप के बाद प्रदेश मं पाबंदियों को सख्ती के साथ लागू किया जाने लगा है। कश्मीर में करीब 28 रेड जोन घोषित किए जा चुके हैं। जम्मू में भी एक मुहल्ले को सील किया गया है। पर एक मजेदार बात यह थी कि कश्मीर हाइवे पर रात के समय सफर करने वालों की कोई जांच नहीं हो रही थी। जिस कारण बहुत से लोग इस तरीके को अपनाते हुए जांच से बच रहे थे।

वैसे जम्मू व श्रीनगर एयरपोर्ट के अतिरिक्त जम्मू रेलवे स्टेशन पर भी अब विदेशों से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है। चाहे उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लिए हैं या नहीं। साथ ही उन्हें सात दिनों के क्वारंटीन में भी रहना पड़ रहा है। इसके लिए मुफ्त और पेड क्वारंटीन सेंटर खोल दिए गए हैं। पेड क्वारंटीन सेंटरों में जम्मू व श्रीनगर के कई होटलों को चुना गया है।

टॅग्स :वैष्णो देवी मंदिरCorona
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

भारतVaishno Devi Ropeway Protest: वैष्णो देवी के रोपवे प्रोजेक्ट का मुद्दा गहराया, रोक के बावजूद काम जारी

भारतVaishno Devi Yatra फिर से शुरू, 3 दिनों के बाद राजमार्ग खुला

भारतVaishno Devi Yatra: मौसम परामर्श के बीच 5-7 अक्टूबर तक वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट