वैरामुथु ने ओएनवी कुरुप साहित्यिक पुरस्कार ‘वापस’ करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 29, 2021 15:15 IST2021-05-29T15:15:57+5:302021-05-29T15:15:57+5:30

Vairamuthu announces to 'back' the ONV Kurup Literary Award | वैरामुथु ने ओएनवी कुरुप साहित्यिक पुरस्कार ‘वापस’ करने की घोषणा की

वैरामुथु ने ओएनवी कुरुप साहित्यिक पुरस्कार ‘वापस’ करने की घोषणा की

चेन्नई, 29 मई तमिल गीतकार वैरामुथु ने ओएनवी साहित्यिक पुरस्कार को ‘‘वापस करने’’ की शनिवार को घोषणा की।

‘‘मी टू’’ आरोपों का सामना कर रहे गीतकार को पुरस्कार दिये जाने के खिलाफ विभिन्न वर्गों में हो रहे विरोध के बाद उन्होंने यह घोषणा की ।

यह पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मलयालम कवि दिवंगत ओएनवी कुरुप की स्मृति में दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि वह पुरस्कार ‘वापस’ कर रहे हैं लेकिन वास्तव में वह इस सम्मान को अस्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि जूरी को किसी असहज स्थिति का सामना करना पड़े।

उन्होंने अनुरोध किया कि ओएनवी सांस्कृतिक अकादमी द्वारा घोषित तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाए।

वैरामुथु ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि बदले की भावना रखने वाले लोगों के हस्तक्षेप के कारण पुरस्कार पर पुनर्विचार किया गया है।" उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं केवल विवादों के बीच पुरस्कार प्राप्त करने से बचना चाहता हूं।’’

अभिनेत्रियों पार्वती थिरुवोथु एवं गीतू मोहनदास और गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं। इन महिलाओं ने गीतकार को यह सम्मान दिये जाने पर आपत्ति जताई थी।

वैरामुथु ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया था और इन आरोपों को ‘‘पूरी तरह से गलत और झूठा’’ बताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vairamuthu announces to 'back' the ONV Kurup Literary Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे