वड़िंग ने दिल्ली हवाई अड्डे तक पंजाब सरकार की बस सेवाएं शुरू करने को लेकर लिखा पत्र

By भाषा | Updated: October 11, 2021 23:40 IST2021-10-11T23:40:12+5:302021-10-11T23:40:12+5:30

Vading wrote a letter to start Punjab government's bus services till Delhi airport | वड़िंग ने दिल्ली हवाई अड्डे तक पंजाब सरकार की बस सेवाएं शुरू करने को लेकर लिखा पत्र

वड़िंग ने दिल्ली हवाई अड्डे तक पंजाब सरकार की बस सेवाएं शुरू करने को लेकर लिखा पत्र

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए राज्य परिवहन उपक्रम की बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के स्वामित्व वाले उपक्रम की बस सेवाओं को दिल्ली परिवहन विभाग ने नवंबर 2018 में रोक दिया था। पत्र में, वड़िंग ने लंबित मुद्दे को सुलझाने के लिए केजरीवाल के साथ बैठक के लिए समय मांगा।

वड़िंग ने कहा कि हवाई अड्डे के लिए बस सेवा पंजाब के विभिन्न शहरों से हवाईअड्डे जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य परिवहन उपक्रम द्वारा संचालित की जा रही थी। मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली परिवहन विभाग निजी बस ऑपरेटरों को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक अपनी बसें चलाने की अनुमति दे रहा है।’’

उन्होंने बताया कि राज्य परिवहन विभाग पहले ही 29 नवंबर 2019 और 16 मार्च 2020 को दिल्ली के मुख्यमंत्री और 24 सितंबर 2019 और 24 फरवरी 2021 को दिल्ली के परिवहन मंत्री को पत्र लिख चुका है। वड़िंग ने कहा कि इसके अलावा, दिल्ली के परिवहन अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की गईं और कई अनुरोध भेजे गए, लेकिन सभी व्यर्थ रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vading wrote a letter to start Punjab government's bus services till Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे